गरीब

“वह बेचारी थी बड़ी गरीब।”


लोग आमतौर पर गरीबों को बेचारा और असहाय क्यों मानते हैं? कहानी मे कनक को बेचारी कहा गया है जबकि वह निडर और दूसरों की सहायता करने वाली लड़की थी। दूसरी ओर मंजरी गरीब नहीं थी पर ईर्ष्यालु और डरपोक थी। तुम्हारे विचार से असली गरीब कौन है?


मेरे विचार से गरीब वह इंसान होता है जिसके अंदर जलन की भावना होती है। जिस व्यक्ति के अंदर जलन की भावना आ जाती है वह अमीर होते हुई भी मन का गरीब ही होता है। उस व्यक्ति के पास कितना भी पैसा क्यों न हो लेकिन वह कभी यह नहीं चाहता की दूसरा भी उसकी तरह तरक्की करे। वह हमेशा यही चाहेगा कि उसकी बराबरी तक कोई भी न पहुंचे। मेरे अनुसार ऐसा व्यक्ति सबसे ज्यादा गरीब होता है।


1